April 19, 2025

बिजली विभाग की कष्ट निवारण कमेटी की बैठक में आया एक गलत बिल का मामला

Faridabad/Alive News : सेक्टर-23 स्थित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय पर वीरवार को कष्ट निवारण कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एक गलत बिल को लेकर शिकायत आई थी। यह शिकायत एनआईटी-2 से आए अजीत देव संदूजा ने बताया कि उनका लगातार गलत बिल आ रहा है और इसकी शिकायत की बार एसडीओ से की है लेकिन समाधान नही हो रहा है। कष्ट निवारण बैठक की अध्यक्षता कर रहे एनआईटी एक्सईएन विजयपाल ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए है कि जल्द बिल का निपटारा किया जाए।