Faridabad/ Alive News: जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की बैठक स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हुडा कन्वेंशन सैन्टर के सभागार में आयोजित की गई। हरियाणा सरकार के स्थानीय नगर निकाय एवं सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर उनके समक्ष कुल निर्धारित 18 परिवाद सुनवाई के लिए रखे गए जिनमें से 15 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया जबकि शेष 3 को तसल्लीपूर्वक निपटाने बारे सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा व टेक चन्द शर्मा, चेयरमैन अजय गौड़ व सुरेन्द्र तेवतिया, वरिष्ठ उपमाहपौर देवेन्द्र चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला परिषद के अध्यक्ष विनोद चैधरी, उपायुक्त एवं नगर निगमायुक्त समीरपाल सरो, पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी, हुडा प्रशासक यशेन्द्र सिंह तथा अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मंत्री ग्रोवर के समक्ष रखे गए परिवाद नगर निगम, जिला परिषद, राजस्व विभाग, समेकित महिला एवं बाल विकास परियोजना, पंचायती राज, पुलिस विभाग, योजना विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, भूमि अर्जन तथा सिंचाई विभाग आदि से सम्बन्धित थे। इनके अलावा जिला के कई अन्य शिकायतकर्ताओं की ओर से बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज, पार्क, शिक्षा, सुरक्षा व सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी रखी गई समस्याओं को भी ग्रोवर ने तुरन्त समाधान करने बारे सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
मनीष ग्रोवर ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ-सबका विकास तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक-हरियाणवी एक की तर्ज पर सभी वर्गों के लोगों को बिना किसी भेदभाव के ही एक समान रूप से कल्याणकारी योजनाओं व विकास का लाभ देने में जुटे हुए हैं। सरकार के सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी सरकार की आंख-कान-नाक स्वरूप होते हैं। अतः उन्हें अपने कर्तब्यों का पालन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करना चाहिए ताकि लोगों के समक्ष हमारी पारदर्शी सरकार की छवि आसानी से प्रकट होने के परिणाम स्वरूप उन्हें सभी प्रकार की सरकारी जन कल्याणकारी योजनओं का भी भरपूर लाभ हासिल हो सके।
उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने लम्बित कार्यों से जुड़ी प्रगति को भी शीघ्र पूरा करने के लिए संकल्प लेकर प्रयास करें तभी हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संजोेए गए संकल्प से सिद्धि-नव भारत मंथन को पूर्णतः साकार करने में भी अपना भरपूर योगदान दे सकेंगे। श्री ग्रोवर ने लम्बित परिवादों एवं शिकायतों के तत्परता से समाधान करने सहित लम्बित सीएम अनाउंसमैन्ट्स के अलावा अन्य निर्माणाधीन विकास कार्यों को भी निर्धारित समय सीमा के भीतर ही पूरा करने बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में नगराधीश कुo बलीना, बल्लबगढ़ के एसडीएम प्रतापसिंह, बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार, नगर निगम के संयुक्तायुक्त अमरदीप जैन, सतबीर मान व मुकेश सोलंकी, हुडा के सम्पदाधिकारी महाबीर प्रसाद, जिला राजस्व अधिकारी, पी.डी. शर्मा, समिति के गैर सरकारी सदस्य नरेन्द्र गुप्ता, डा. कौशल बाठला, मूलचन्द मित्तल, सुधीर नागर उमेश शर्मा, प्रकाश भाटी, अनिल नागर, राजकुमार वोहरा, हुकम सिंह भाटी, मनमोहन गुप्ता, देवराज चैहान, धर्मपाल, ओमप्रकाश रक्षवाल,एडवोकेट एनके गर्ग, अनीता शर्मा, बृजलाल शर्मा, डा. तेजपाल शर्मा व नारायण शर्मा सहित जिला के सभी सम्बन्धित अधिकारी व समिति के कई अन्य गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।