January 1, 2025

मंत्री के जन्मदिन पर ग्रीन फील्ड बिल्डर एसो. ने गरीबों को वितरित किए कम्बल

Faridabad/Alive News : ग्रीनफील्ड कॉलोनी में लोकप्रिय सांसद कृष्ण पाल गुर्जर का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से बनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रीनफील्ड डीलर बिल्डर एसोसिएशन व समस्त ग्रीनफील्ड रेसिडेंट ने मिलकर किया इस कार्यक्रम को विशेष रूप से सेवा दिवस के रूप में मनाया गया इस कार्यक्रम में बतरा हॉस्पिटल के तरफ़ से फ्री मेडिकल हेल्थ कैम्प लगाया गया कार्यक्रम में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुय विशेष रूप से विभिन्न कलाकारों द्वारा भगवान श्री राम के भजन व गीत गाये गए। सभी मेहमानों ने मंत्री के साथ भजनों पर धूम धाम से डांस किया।

कार्यक्रम में बिल्डर एसोसिएशन ने विशेष रूप से 2000 कंबल गरीब व जरूरत मंद लोगों को बाटें गये। सभी उपस्थित मेहमान के लिए विशेष रूप लजीज भोजन व परसाद की उचित व्यस्था रखी गई। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बड़खल की विधायिका सीमा त्रिखा , पलवल के विधायक दीपक मंगला ,मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़ ,गुड़गांव के भाजापा के प्रभारी संदीप जोशी ,हरियाणा फ़ार्मेसी चेयरमैन धनेश अधलाखा ,अर्बन इम्प्रूवमेंट के चेयरमैन भारत भूषण ,पूर्व मेयर देविंदर भाड़ाना ,पूर्व डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ,हरियाणा प्रॉपर्टी कंसलटेंट फेडरेशन के चेयरमैन आकाश गुप्ता ,बड़खल एमिनेंट उमशंकर गर्ग,चेयरमैन विजयबैंसला,राजबीर नेता ,अनीता शर्मा ,श्वेता शर्मा ,सुनील गोयल ,संजय गर्ग ,हंस राज आहूजा ,गुरमीत सिंह देओल व हज़ारों लोगो ने भाग लिया।