January 23, 2025

ग्रेटर फरीदाबाद: दो दिनों से अंधेरे में रात गुजार रहे 5 परिवार, शिकायत के बाद भी राहत नहीं

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर- 75 स्थित पार्क एलिट फ्लोर क्यू ब्लॉक के पांच परिवार पिछले दो दिनों से बिना बिजली के गुजारा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिल्डर की मनमानी के खिलाफ निगम में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, ग्रेटर फरीदाबाद के लोग इन दिनों बिल्डर की मनमानी से परेशान नजर आ रहे हैं। सेक्टर- 75 स्थित पार्क एलिट फ्लोर क्यू ब्लॉक की आऱडब्ल्यूए उप प्रधान पंकज गोयल ने बताया कि बिल्डर मंगलवार को सोसाइटी के पांच परिवारों का बिजली मीटर उखाड़ लिया। जिससे बच्चो और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। वहीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की तैयारी प्रभावित हो रही है।

बिजली निगम में शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं
बीपीटीपी पार्क एलिट फ्लोर क्यू ब्लॉक के निवासियों ने बताया कि मीटर काटने के संबंध में मंगलवार देर शाम ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन के कार्यकारी अभियंता विकास दहिया से शिकायत दी गई थी। पूरा एक दिन बीत जाने के बाद भी राहत नहीं मिली है। बिजली नहीं आने से लोगों को कई परेशानियां हो रही हैं। वही पूरे मामले पर जब कार्यकारी अभियंता विकास दहिया से अलाइव न्यूज ने संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि लोगों की शिकायत मिली है। बिल्डर को प्रभावित घरों में बिजली सप्लाई करने के आदेश दे दिए गए हैं। बुधवार को लोगों को राहत मिलेगी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक लोगों के घरों में बिजली सप्लाई नहीं हो सकी है।