December 28, 2024

एलईडी बेस्ड सोलर स्ट्रीट लाइट पर दिया जा रहा अनुदान

Faridabad/Alive News: मुख्य परियोजना अधिकारी अपराजिता ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग व हरेडा द्वारा 12 वाट की एलईडी बेस्ड सोलर स्ट्रीट लाइट व एलईडी बेस्ड हाईमास्ट लाइट पर अनुदान दिया जा रहा है।

अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने आगे बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के द्वारा 12 वाट की एलईडी बेस्ड सोलर स्ट्रीट लाइट जिसमें 75 डब्ल्यूपी का एसपीवी मॉड्यूल तथा 12.8 वाट, 30 एएच लिथियम फेर्रो फॉस्फेट बैटरी सहित सिस्टम पर विभाग द्वारा 4000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। अनुदान के पश्चात लाभार्थी को 12500 रुपये देने होंगे।