May 7, 2024

श्री महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में हुई मां कात्यानी की भव्य पूजा

Faridabad/Alive News: नवरात्रे के 6 वें दिन महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में मां कात्यानी की भव्य पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने मां के हवन यज्ञ में आहुति डाली और मां के सामने जयकारे लगाते हुए अपनी अरदास की। महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। मंदिर में पहुंचकर भक्तों ने मां कात्यानी की पूजा की तथा अपनी मनोकामना रखी। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया तथा उन्हें नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं।

इस शुभ अवसर पर उद्योगपति आर के बत्तरा, मंदिर संस्थान के चेयरमैन प्रताप भाटिया, व्यापारी नेता नीरज मिगलानी, नीरज भाटिया,राममेहर, विनोद पांडे, फकीरचंद कथूरिया, प्रीतम धमीजा, राहुल, अमिताभ एवं अमित ने मां के समक्ष अपनी हाजिरी लगाई तथा पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने इन सभी को माता की चुनरी भेंट की तथा प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि मां दुर्गा के 6 वें स्वरूप को मां कात्यानी कहा जाता है।भाटिया ने कहा कि माता कात्यानी को शहद और केसर का भोग अति प्रिय है. जो भी भक्त सच्चे मन से मां कात्यानी की पूजा करके अपनी अरदास लगता है वह जरूर पूरी होती है.