Chandigarh/ Faridabad/ Alive News : हरियाणा प्रदेश की रैडक्रास सेासायटी के अध्यक्ष एवं राज्यपाल प्रौ0 कप्तान सिहं सोलंकी ने आज अपना जन्मदिन चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन मे फरीदाबाद के उन पांच मूक बधिर बच्चों के साथ मिलकर मनाया जिनका अभी हाल ही मे कोकलीयर इम्पलाट हुआ और वे भी आम बच्चों की तरह सुन व बोल पा रहे है।
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल जिला रैडक्रास सोसायटी एवं भारत विकास परिषद् द्वारा मानसिक रुप से कमजोर बच्चों हेतु संचालित व्यवसायिक प्रषिक्षण केन्द्र के बच्चों से भी मिले एवं उनको आर्षिवाद दिया। व्यवसायिक प्रषिक्षण केन्द्र के बच्चों ने गीत गाकर महामहिम राज्यपाल प्रौ0 कप्तान सिहं सोलंकी को जन्मदिन की बधाई दी।
उपायुक्त समीर पाल सरों के दिषानिर्देषन एवं आदेषानुसार रैडक्रास के सचिव बी बी कथूरिया, रैडक्रास कार्यकारिणी समिति की सदस्या सुुषमा गुप्ता, सर्वोदय अस्पताल के डा रवि भाटिया, रैडक्रास के कार्यकम अधिकारी गौरव राम करण, जिला प्रषिक्षण अधिकारी ईषांक कौषिक, सहायक पुरुषोत्तम सैनी, जितिन शर्मा, वंदना भी इन बच्चों के साथ राजभवन मे उपस्थित थे।
इस अवसर पर कोकलियर इम्पलांट करा चुके दो वर्षीय यष, पांच वर्षीय सृष्टी सिहं, पांच वर्षीय कुनाल अधाना, चार वर्षीय जया शर्मा एवं व्यवसायिक प्रषिक्षण केन्द्र के बच्चों को महामहिम राज्यपाल ने अपने कर कमलों से उपहार भेंट किये।