December 28, 2024

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा के संघर्ष के सामने सरकार का रुख पडा नरम

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के संधर्ष के सामने सरकार नरम हुई। य़ह विधायक नीरज शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि नगर निगम फरीदाबाद द्धारा एनआईटी विधानसभा के विकास कार्यों की 27.48 करोड रुपए में से लगभग 10 करोड रूपये के विकास कार्यों के टैंडर लगा दिए गये हैं।

आपको बता दें कि दिसंबर 2023 विधानसभा सत्र में एनआईटी क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने तारकिंत प्रश्न संख्या 9 में सरकार से पूछा था कि क्या नगर निगम फरीदाबाद में निधि के अभाव के संबंध में नगर निगम फरीदाबाद द्वारा निदेशक, शहरी स्थानीय निकाय से 12 अक्टूबर 2023 के माध्यम से एनआईटी विधानसभा के विकास कार्यों की 27.48 करोड रुपए की फाइल भेजी थी तथा उसमें उक्त कार्यों को करवाने की आवश्यकता भी वर्णित की गई थी।

यदि हां तो उक्त फाइल की वर्तमान स्थिति क्या है? तथा उक्त फाइल के कब तक स्वीकृत होने की संभावना है तथा उपरोक्त कार्य कब तक पूरे हो जाएंगे। इस पर सरकार ने जवाब देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी प्राथमिकता सूची 1 जून 2023 के अनुसार कार्य नगर निगम के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।

30 नवम्बर 2023 तक नगर निगम फरीदाबाद के पास 626.59 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं, यदि नगर निगम अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन उपलब्ध कराने में असमर्थ है, तो सरकार नगर निगम को अतिरिक्त अनुदान देगी।

इस पर विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि 2 महीने से फाईल निकाय मंत्री के पास से होकर मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बिंत है लेकिन पास नही की जा रही है।

उनकी विधानसभा के वार्ड-5 बालकल्याण स्कूल पॉकेट, वैध रोड, कुमाउ मदिंर रोड, नेतराम सरिया रोड, जीवन नगर भाग-1 एंव भाग-2, वार्ड-9 नंगला इन्कलेव, नंगला से सरूरपुर वाली मुख्य रोड, सुभाष चौक से गाजीपुर रोड, लालू एसटीडी से गाजीपुर, अटल चौक से सोनिया चौक, भड़ाना चौक, सरंपच चौक, गाजीपुर रोड, डबुआ कालोनी, डबुआ गांव, गांव बाजडी, जवाहर काॅलोनी डिपोजल के पास, खंड-बी, कपड़ा कालोनी, 60 फीट रोड, दयाशकंर गिरी रोड, गांव गौच्छी, राजीव कालोनी, संजय कालोनी की स्थिति काफी खराब है। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि उन्हें बताया जाए कि कब तक एनआईटी विधानसभा के लिए रूपए अलॉट किये जायेंगे।

विधायक नीरज शर्मा ने सदन में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर, रूपए संगशन नहीं किए गए तो वह अपने साथ 2 गज का कपडा लेकर आए है और इसे धारण कर जिदंगी गुजार देगें। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के कहने पर मंत्री ने 1 माह के समय का आश्वासन सदन में दिया था।

16 जनवरी को 1 माह पूरा होने के बाद जब सरकार द्वारा रूपए संगशन नहीं किए गए तो उनके द्वारा 17 जनवरी को चंडीगढ़ में कपड़े त्याग कर सफेद चोला धारण किया था।

शुक्रवार को विधायक नीरज शर्मा ने जारी प्रेस नोट में कहा कि उनके हाथ के आगे सरकार का रवैया थोड़ा नरम हुआ है और सरकार ने 27.28 करोड रुपए में से लगभग 10 करोड के टैंडर लगाए है जिसमें वार्ड नम्बर 3 में 4 पानी के ट्यूब्ले 14.33 लाख, दयाशकंर गिरी रोड से सोहना रोड तक सीवर लाईन 24.90 लाख, दयाशकंर गिरी रोड से सोहना रोड तक आरसीसी नाला एंव आरएमसी सड़क का निर्माण 82.09 लाख, वार्ड 5 नेतराम सरिया रोड आरसीसी सड़क का निर्माण 28.86 लाख तथा नेतराम सरिया रोड नाले का निर्माण 65.19 लाख, वैध रोड पर आरसीसी नाला एंव सड़क का निर्माण 89 लाख, वार्ड 8 कपडा काॅलोनी में आरसीसी नाला 45.99 लाख, ई-ब्लाक में गलियों का निर्माण 48.95 लाख, वार्ड-9 सरपंच चौक से शिव मदिंर तक नाले का निर्माण 14.53 लाख, अतंराम फौजी मार्ग सुभाष चौक से गाजीपुर रोड सीवर लाईन डालने का काम 48.29 लाख, काली मदिंर से हरपाल की कौठी से होते हुए लालू एसटीडी नाले का निर्माण 37.77 लाख, आर्य समाज पाकेट सीवर लाईन एंव पानी की लाईन एंव गली का निर्माण 32.94 लाख, गुलाब पाकेट में सीवर लाईन एंव पानी की लाईन के लिए 61.23 लाख, अंतराम फौजी मार्ग से सुभाष चौक से गाजीपुर रोड तक नाले का निर्माण 53.90 लाख, प्रकाश पाकेट लालू एसटीडी पर सीवर लाईन एंव पानी की लाईन के लिए 51.46 लाख, अटल चौक से सोनिया चौक आरसीसी नाले का निर्माण 56.81 लाख, गलियों के निर्माण 78.38 लाख, भड़ाना चौक से काली मदिंर होते हुए सुभाष चौक तक नाले का निर्माण 58.26 लाख रुपए में और सुभाष चौक गली 1 से 6 एंव लाला खान पाकेट में सीवर लाईन एंव पानी की लाईन के लिए 56.25 लाख के काम के टैंडर नगर निगम फरीदाबाद द्वारा लगाए गए है। इन सभी टेंडर को 16 फरवरी को खोला जाएगा।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि अगर, सरकार उनकी विधानसभा के बाकि बचे कार्यो का टैंडर लगा देती है तो वह अपने कपडे धारण कर लेगें अन्यथा जनता की मूलभूत सुविधाओ के लिए संघर्ष जारी रहेगा।