May 19, 2024

लाठीचार्ज का आदेश देने वाले अधिकारी पर सरकार करेगी सख्त कार्रवाही : उपमुख्यमंत्री

Chandigarh/Alive News : करनाल में एसडीएम आयुष सिन्हा के लाठीचार्ज के दौरान दिए गए आदेशों को लेकर वायरल हुए वीडियो पर अधिकारी पर गाज गिरनी तय है। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक सवाल के जवाब में यह साफ कर दिया है कि अधिकारी के नकारात्मक रवैये पर सरकार कार्रवाई करेगी। यह कार्रवाई तय समय सीमा में ही होगी।

मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि 2018 बैच के आईएएस अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ है। जो बाते कही गई हैं बाद में भी  सफाई आई कि दो दिन से उक्त अधिकारी सो नहीं पाए। वे शायद यह नहीं जानते कि किसान भी 365 दिन में से 200 रातों को नहीं सो पाता है। उनके लिए इस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल करना आईएएस अधिकारी का निंदनीय कृत्य है।

उनकी ट्रेनिंग का अहम हिस्सा है जिसमें उन्हें अखंडता और अपने एक्शन को बैलेंस करना बताया जाता है। लिहाजा जरूर कार्रवाई होगी। दुष्यंत ने कहा कि किसानों के प्रदर्शन में कस्सी चलाना भी गलत है। एक व्यक्ति कस्सी लेकर पुलिस पर हमला कर रहा है। साथ ही उन्होंने किसानों से सवाल किया कि जब नई मंडिया बन रही है। एमएसपी पर फसल खरीदी जा रही है। तो विषय क्या बचा है।