February 23, 2025

सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए शुरू की ऑनलाइन सेवाएं

Faridabad/Alive News : सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बल्लभगढ़ में प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को सेक्टर-2 की पार्क अवन्यु सोसाइटी में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर के लोगों को तिरंगा यात्रा के साथ जागरूक किया। इस दौरान सोसाइटी के सभी लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने पौधारोपण भी किया और लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संदेश दिया।

साथ ही सोसाइटी में सीएससी सेंटर द्वारा वोटर कार्ड और आधार कार्ड व प्रॉपर्टी आईडी जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बनाने के लिए कैंप का भी रिबन काटकर शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा के सपने को पूरा करने के लिए हरियाणा में  सीएससी सेंटर के माध्यम से लोगों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब दफ्तरों में बैठे सरकारी बाबू को रिश्वत देने की जरूरत नहीं है ,जैसा कि पूर्व की सरकारों में चलता आया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर ने रिश्वत की कड़ी को तोड़ने का काम किया है और लोगों को घर बैठे ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सीएससी सेंटर चलाकर बल्लभगढ़ के लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करा रही रितु सिंगला को भी बधाई दी। प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोसायटी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके साथ लगते पार्क को सुंदर बनाया जाएगा। जिसमें ट्रैक के साथ साथ पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे।