November 23, 2024

सीबीएसई बोर्ड में राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों का रहा सराहनीय परीक्षा परिणाम

Faridabad/Alive News: शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। पहली बार सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा देने वाले जिले के राजकीय स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन रहा। स्कूल के अध्यापकों विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

एनआईटी 3 स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंकित कुमार ने 500 में से 449 नंबर अंक प्राप्त कर मेडिकल संकाय में विद्यालय में, आतिश कुमार ने 500 में से 445 अंक प्राप्त कर नॉन मेडिकल में, नंदिनी गुप्ता ने 500 में से 443 अंक प्राप्त कर कॉमर्स संकाय में और मनीषा ने 500 में से 372 अंक प्राप्त कर कला संकाय में बाजी मारी। वहीं दसवीं कक्षा में चारु सैनी ने 500 में से 443 अंक प्राप्त किया। अंकित कुमार बारहवीं कक्षा के परिणाम में पूरे विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ रहा दसवीं कक्षा में चारु सैनी सर्वश्रेष्ठ रही।

प्रधानाचार्य डॉ परेश गुप्ता ने बताया सीबीएसई बोर्ड से यह विद्यालय का प्रथम वर्ष था। विद्यालय का कुल परिणाम कक्षा बारहवीं का 80 फीसदी तथा कक्षा दसवीं का 81 फीसदी परिणाम रहा। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष जेईई मेंस की परीक्षा में 5 विद्यार्थियों ने बाजी मारी है विद्यालय परिवार निरंतर बेहतर परिणाम और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कार्यरत है। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के अध्यापकों को भी बधाई दी।