January 25, 2025

एसवाईएल मुद्दे पर सरकार कर रही बातचीत: सीएम

Chandigarh/Alive News: पंजाब दौरे पर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) पर कहा कि कुछ बातों पर अभी बातचीत चल रही है। इसके बाद भी यदि कोई हल नहीं निकलता है तो सर्वोच्च न्यायालय है ना। उन्होंने कहा कि अदालत का जो भी निर्णय होगा हरियाणा उसे मानेगा।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संबंध में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिखों के मामले में दखल नहीं देती। इस दौरान उन्होंने विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल श्री हरिमंदिर साहिब पहुंच कर गुरु घर में माथा टेका। उन्होंने कहा कि वर्षों से तमन्ना थी कि यहां नमन कर सर्व साधारण के लिए अरदास करूं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम के पंजाब दौरे के बीच तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार चंडीगढ़ को तुरंत पंजाब को सौंपे। उन्होंने भगवंत मान से चंडीगढ़ के मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से उठाने की अपील की, क्योंकि यह अपने गठन के समय से ही पंजाब का अभिन्न अंग रहा है।