Faridabad/Alive News: उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला में अब तक 20568 किंवटल पीआर धान की खरीद सरकारी एजेंसियों के माध्यम से की है और 14307 किंवटल धान की लिफ्टिंग भी मण्डियों से कर ली गई है। जबकि मण्डियों में किसानों द्वारा 27042 किंवटल धान अब तक लाया गया है।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि बल्लभगढ़,मोहना और तिगांव अनाज मण्डी में पीआर धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि मण्डियों में धान खरीद के दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना भी सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार की जा रही है।
बल्लभगढ, अनाज मंडी में आज शुक्रवार को अब तक पीआर धान 21254 किंवटल आया है और 18638 किंवटल धान की खरीद एमएसपी पर 1960 रूपये प्रति किंवटल की दर पर की गई है। हरियाणा वेयरहाउस कार्पोरेशन सरकारी एजेंसी द्वारा एमएसपी पर खरीद की जा है। अब तक 14307 किंवटल धान की लिफ्टिंग भी एजेंसी द्वारा करवा ली गई है।
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने आगे बताया कि मोहना मण्डी में 1250 किंवटल और तिगांव मण्डी में 4538 किंवटल धान किसानों द्वारा लाया जा चुका है। जबकि तिगांव मण्डी में एफसीआई द्वारा 1930 किंवटल धान की खरीद कर ली गई है।