December 19, 2024

अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों को सरकार ने नही दिया एक्सटेंशन, 60 हजार बच्चों का भविष्य खतरे में

Faridabad/Alive News: हरियाणा के 1338 अस्थायी स्कूलों को इस साल एक्सटेंशन न मिलने पर 10वीं व 12वीं के करीब 60 हजार बच्चे बोर्ड परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं। नियमित छात्र होने के बावजूद इन बच्चों के पेपर होंगे या नहीं, इसे लेकर अभिभावक व स्कूल संचालक परेशान हैं। प्रदेश सरकार अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों को हर साल एक वर्ष की एक्सटेंशन देती आई है लेकिन इस वर्ष मान्यता नहीं बढ़ाई गई। जिस कारण शिक्षा बोर्ड से स्कूल संबद्धता नहीं ले पाए है, इसके चलते बच्चों के 10वीं व 12वीं के पंजीकरण व परीक्षा फार्म नहीं भरे जा सके।

प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि स्कूलों के एमआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिले किए गए हैं, खेल निधि भी बच्चों ने शिक्षा विभाग में जमा करवाई है। परीक्षा फार्म भरवाने को लेकर बोर्ड चेयरमैन का कहना है कि हर वर्ष शिक्षा विभाग से अस्थायी स्कूलों को अनुमति मिलने के बाद ही संबद्धता दी जाती है। सत्र 2022-23 के लिए अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची संबद्धता के लिए स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त नहीं हुई है। बोर्ड इन स्कूलों के बच्चों के फार्म भरवाने में असमर्थ है।

कुंडू ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की है कि दरियादिली दिखाते हुए वह 1338 अस्थायी स्कूलों को एक्सटेंशन दिलाएं ताकि बच्चे बोर्ड परीक्षा में बैठ सकें। स्कूल हाईकोर्ट भी गए हुए हैं, इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में होनी है