December 23, 2024

राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

Faridabad/Alive News : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी आर्मी तथा एनसीसी नेवल यूनिट ने संयुक्त रूप से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता को तिरंगा भेंट करके किया गया। इस दौरान डॉक्टर एम के गुप्ता ने सभी एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय ध्वज की आन बान और शान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व एएनओ आर्मी डॉ. राजेंद्र कुमार तथा सी.टी.ओ नेवल डॉक्टर विवेकानंद ने किया ।

सभी विद्यार्थियों ने भारत माता की शान में नारों का उद्घोष करते हुए तिरंगा यात्रा को सेक्टर 16 मार्केट, राजकीय महिला महाविद्यालय तथा मेट्रो अस्पताल जैसी मुख्य जगह पर घुमाया और आम जनता को भी आजादी के इस अमृत महोत्सव में शामिल होने का आह्वान किया।