January 22, 2025

कोरोना के कारण यूपी में सरकार ने 23 जनवरी तक बंद किए सभी स्कूल-कॉलेज

Lucknow/Alive News : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक बंद करने का ऐलान किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए छह से 15 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे। साथ ही इस दौरान वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश भी दिया था। इन दिनों यूपी की राजधानी में कोरोना जानलेवा हो गया है। तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के सबसे ज्यादा 2769 केस शनिवार को मिले और छह महीने बाद दो मरीजों की मौत भी हुई।

वायरस से लखनऊ में एक 82 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वह गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। आठ जनवरी को परिजन उन्हें लोहिया संस्थान लेकर आए, लेकिन वह भर्ती नहीं हो सकीं तो अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां डायलिसिस से पहले कोरोना जांच में पॉजिटिव आने पर नौ जनवरी को उन्हें लोहिया संस्थान के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया।