Faridabad/Alive News: हरियाणा में आज से सभी कक्षाओं के लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल गए है। पिछली एक जनवरी से खासकर चोटी कक्षाओं के बच्चे सर्दी की छुट्टियों पर चल रहे थे। हालांकि, पहले सरकार द्वारा एक जनवरी से 8 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां की गई थी, लेकिन बाद में बढ़ती सर्दी के कारण इसे 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। क्योंकि सर्दी अधिक थी इसलिए सरकार ने फिर पत्र जारी करके सर्दी की छुट्टियां 21 जनवरी तक बढ़ा दी थी। हालांकि, इस बीच कुछ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार के आदेशो के विपरीत जाकर स्कूल खोलने का ऐलान किया था, लेकिन सरकारी आदेशो के आगे वह स्कूल नहीं खोल पाए।
प्राइवेट स्कूल फेडरेशन ने भी शिक्षा मंत्री पवन पाल से मुलाकात करके सर्दी की छुट्टियों को रद्द करने की बात कही थी। इस पर शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री से बातचीत करने का आश्वासन दिया था। मगर यहां स्कूलों की नहीं चली और सरकार ने सर्दी की छुट्टियों वाले पत्र को वापस नहीं दिया। क्योंकि अब सरकार द्वारा छुट्टियों की अवधि नहीं बढ़ाई गई है और सरकारी पत्र के मुताबिक छुट्टियों का समय भी खत्म हो गया है तो अब आज से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुल जाएंगे। आज से सभी छोटी बड़ी कक्षाओं के बच्चे नियमित दिनचर्या के तहत स्कूल जाएंगे।