January 23, 2025

अच्छी खबर : भाई दूज पर हरियाणा रोडवेज ने बहनों को दिया तोहफा, अलीगढ़ और आगरा रूट पर बढ़ाई बसों की संख्या

Faridabad/Alive News: हरियाणा रोडवेज ने रक्षाबंधन की तरह इस बार भाई दूज पर बहनों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए तीन गुना बस चलाने का फैसला लिया है, बल्लबगढ़ बस डिपो से अलीगढ़ और आगरा रूट पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ज्यादा बड़े चलाई जाएंगी। गुरुग्राम रूट पर भी बस करीब 68 चक्कर लगाएगी। उधर, गृहमंत्री अमित शाह की रैली को लेकर हरियाणा रोडवेज के काफी ड्राइवर और बसें प्रशासन ने मांगी हुई है।

बस डिपो आधिकारियों का दावा है कि भैया दूज पर बहनों को भाइयों के घर जाने में परेशानी नहीं होगी, इसके लिए हरियाणा रोडवेज प्रबंधन पिछले कई दिनों से तैयारियां करके बैठा है। फिलहाल बल्लबगढ़ बस डिपो से रोडवेज की करीब 125 बसें रूट पर प्रतिदिन चल रही है। बल्लभगढ़ से अलीगढ़ रूट पर चलाने के लिए रोडवेज के पास 10 परमिट है। आगरा रूट पर 7 बसों के परमिट है। इन्हीं दोनों रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। इसी कारण रोडवेज ने अलीगढ़ रूट पर बसों के 30 चक्कर व आगरा रूट पर 21 चक्कर लगानी की तैयारी की है।

बसों में चेकिंग के लिए स्पेशल दस्ता तैयार किया गया है। चेकिंग दस्ता बसों में बिना टिकट यात्रियों को पकड़कर उनसे 10 गुणा यानि 500 रुपये जुर्माना वसूलेगा। इसके लिए विभाग ने तीन विशेष टिकट चेकिंग टीम बना दी है। रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि भैया दूज पर्व पर महिलाओं के लिए फ्री सेवा नहीं है। केवल 60 साल से अधिक आयु की महिला की टिकट आधी लगेगी। किसी प्रकार की मुफ्त सेवा महिलाओं के लिए नहीं है। रोडवेज का प्रयास रहेगा कि महिलाओं को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े।