Faridabad/Alive News : आजादी अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के कलाकारों के लिए कलाकार पंजीकरण पोर्टल लांच किया गया है। जिस पर कलाकार 1 जून से आगामी 31 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
जिला सूचना अधिकारी राकेश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से जिला के लोक कलाकारों को कला एवं सांस्कृतिक विभाग से जुड़ने का बहुत ही बेहतरीन मौका मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि सरकार की ओर से कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कलाकारों को पोर्टल पर केवल एक बार ही पंजीकरण करना होगा। उन्होंने बताया कि कलाकार अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नम्बर 0172-2793896, 2793897 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।