November 23, 2024

खुशखबरी : गृह विभाग की मंजूरी के बाद 12 हजार होमगार्डों को मिलेगा प्रशिक्षण भत्ता

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के 12 हजार होमगार्ड के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब सभी होमगार्ड को 800 रुपये प्रशिक्षण भत्ता मिलेगा। जल्दी ईपीएफ भी जमा होने लगेगा। गृह विभाग से होते हुए दोनों फाइल मंजूरी के लिए वित्त विभाग में पहुंच चुकी है। गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने होमगार्ड की मृत्यु पर परिवार को 15 लाख रुपये की मदद की शुरूआत नूंह व कैथल से कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अभी तक होमगार्ड को 300 रुपये प्रशिक्षण भत्ता मिलता था और प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन के मानदेय की राशि कट जाती थी, वित्तीय नुकसान के कारण कर्मचारी प्रशिक्षण में हिस्सा लेने से मना कर देते थे। इसे देखते हुए विभाग ने सरकार को प्रशिक्षण भत्ता 300 से बढ़ाकर 800 रुपये करने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे गृह मंत्री और गृह सचिव की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही 50-50 प्रतिशत (सरकार और होमगार्ड) के अनुपात में ईपीएफ जमा करने का प्रस्ताव भी वित्त विभाग में पहुंच गया है। भत्ता बढ़ाने में कोई पेच नहीं है, ईपीएफ के वित्तीय बोझ को लेकर उच्च अधिकारियों के बीच संवाद जारी है।

ईपीएफ के साथ ही होमगार्ड के लिए नई पेंशन योजना का भी विकल्प खुला है। ईपीएफ कटौती के साथ भी स्वयंसेवी नई पेंशन योजना अपना सकते हैं। विभाग पूरे प्रदेश में होमगार्ड के बीच इसे लेकर सहमति बनाने का प्रयास कर चुका है। 90 से 95 फीसदी कर्मियों ने हामी भरी है। उच्च अधिकारियों का विशेष जोर इस समय ईपीएफ सुविधा शुरू कराने पर है।