November 17, 2024

सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका, बिहार सहित इस राज्य में निकली बंपर भर्ती, पढ़िए खबर

News Delhi/Alive News: टीचर के पद पर सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका है। देश के दो राज्यों में शिक्षक व हेडमास्टर के कुल 57,370 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। जो उम्मीदवार शिक्षक के पद पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वह नीचे इन भर्ती से जुड़ी वैकेंसी डिटेल देख सकते हैं। शिक्षक और हेडमास्टर के कुल 57,370 पदों पर भर्ती बिहार और तेलंगाना राज्य में निकाली गई है।

बिहार में 46,308 पदों पर भर्ती
सबसे पहले बिहार में हेडमास्टर और हेडटीचर के पदों पर निकाली गई वैकेंसी की बात करें, तो बिहार लोक सेवा आयोग ने प्राइमरी स्कूलों के लिए हेडमास्टर और हेडटीचर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है।वहीं, एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हेडमास्टर के 6061 पद पर और हेडटीचर के 40,247 पद भरे जाएंगे। जो उम्मीदवारों इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह इस ऑफिशियल वेबासाइट www.bpsc.bihar.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

तेलंगाना में टीचर्स के 11,062 पदों पर मौका
इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रंड्डी ने प्रदेश के शिक्षा विभाग में टीचर्स के 11,062 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें भर्ती प्रक्रिया के जरिए स्कूल असिस्टेंट के 2,629 पद, भाषाविदों के 727 पद, पीईटी के 182 पद, एसजीटी के 6,508 पद, स्पेशल कैटेगरी के स्कूल असिस्टेंट के 220 पद और सेकेंडरी ग्रेड टीचर्स के 796 पदों को भरा जाएगा। इन सभी पदों पर भर्ती डिस्ट्रिक्ट सेलेक्शन कमिटी के माध्यम से की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू चुकी है और 2 अप्रैल तक चलेगी। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवर इस ऑफिशियल वेबसाइट schooledu.telangana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।