New Delhi/Alive News: डॉलर इंडेक्स में सोमवार को गिरावट आने से सोना अपने दो महीनों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था, लेकिन अगले ही दिन मंगलवार यानी 9 नवंबर, 2021 को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर इसमें गिरावट देखी जा रही है. आज सोने में मामूली गिरावट आई है. सुबह 09.21 पर सोना 0.04 % या 18 रुपये की हल्की गिरावट लेकर 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके पिछले सत्र में सोना 48018 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोमवार की सुबह गोल्ड फ्यूचर में 0.3 फीसदी की तेजी दर्ज हुई थी और 48,117 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने दो महीनों के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था. सिल्वर फ्यूचर में भी अच्छी तेजी दर्ज हुई थी. कल सिल्वर मेटल 64,717 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर चल रहा था. लेकिन आज इसमें भी गिरावट आ गई है. सिल्वर फ्यूचर आज 0.11 % या 71 रुपये की गिरावट लेकर 64,810 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर दर्ज हुआ है. कल यह 64881 के लेवल पर बंद हुआ था.
बाजार में क्या है 22 कैरेट सोने की कीमत
अगर अंतरराष्ट्रीय बुलियन बाजार की बात करें तो बाजार में तेजी दिख रही है. GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 09.35 पर MCX पर गोल्ड में 0.38 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1,823.17 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 24.83 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 48,047
995- 47,855
916- 44,011
750- 36,035
585- 28,107
सिल्वर 999- 64,537
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,804, 8 ग्राम पर 38,432, 10 ग्राम पर 48,040 और 100 ग्राम पर 4,80,400 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 46,040 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,270 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,390 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,040 और 24 कैरेट सोना 48,040 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,520 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,220 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,270 और 24 कैरेट 49,390 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 64,800 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 64,800 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 69,100 रुपए प्रति किलो है.