December 24, 2024

हरियाणा का 23वां जिला बनेगा गोहाना, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Faridabad/Alive News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश का 23वां जिला गोहाना होगा। सोनीपत के गोहाना में संत कबीरदास हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश का 23वां जिला गोहाना होगा। सोनीपत के गोहाना में संत कबीरदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सैनी ने कहा कि इसके लिए कमेटी बनाई जा चुकी है। कमेटी के नॉर्म्स पूरे होते ही गोहाना को जिला बनाने की घोषणा कर दी जाएगी।

CM ने कहा कि गोहाना से जींद रोड तक बाइपास निर्माण भी जल्द पूरा होगा, इसके लिए भूमि की तलाश की जा रही है। जल्द ही प्रदेश की SC और OBC की धर्मशालाओं के लिए भी 100 करोड़ रुपए जारी की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने जिले की धानक समाज की शिक्षा आवास और छात्रावास के लिए 31 लाख की घोषणा की।

सीएम ने सभी को संत कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा- ‘कबीर वाणी का हर शब्द प्रेरणा देता है। आज भी उनके के दोहे जीवन का सच बयां करते हैं।’