Faridabad/Alive News : हरियाणा के नूंह में खनन माफियाओं के डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या करने के मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद डा. सुशील गुप्ता ने प्रदेश सरकार की कडी निंदा की है।
डा. गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नहीं, बल्कि माफियाओं की सरकार चल रही है। तावड़ू इलाके के पंचगांव में पहाड़ी पर अवैध खनन करने वाले माफियाओं ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचल कर मारने का यह ताजा उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खटटर वारदात में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश देते है। लेकिन कार्यवाही करने से कतराते है। अगर खनन माफियाओं पर पहले से ही कड़ी कार्यवाही की होती तो आज डीएसपी सुरेंद्र सिंह जिंदा होते।
उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द खनन माफियाओं पर नकेल कसने तथा डीएसपी सुरेन्द्र सिंह को इंसाफ देने और उनके हत्यारों को पकड़ने की मांग की है। अगर सरकार ने इस पर कुछ नहीं किया तो, आम आदमी पार्टी को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पडेगा।