Faridabad/Alive News: इनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन की टीम मंगलवार को निगमायुक्त यशपाल यादव से निगम मुख्यालय में मिली। टीम से जुड़ी महिलाओं ने निगमायुक्त को 100 वैक्यूम फ्लास्क (बोतलें) भेंट की।
निगमायुक्त ने बताया कि उपरोक्त क्लब ने पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम शुरू की है। जिसके तहत क्लब की अध्यक्ष मंजू बंसल, तथा इनके सदस्य एकता रमन, सुनीता सिंह, कंचन, नैन्सी बब्बर, रितु गुप्ता ने प्लास्टिक मुक्त अभियान में नगर निगम को सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया है।
निगमायुक्त ने क्लब की गतिविधियों और कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा कि अगर क्लब वेस्ट प्लास्टिक को एकत्रित करके उसका सदुपयोग करना चाहता है तो नगर निगम उसमें सहयोग करेगा। इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुलड़िया, निगमायुक्त की निजी सचिव रवि वासुदेवा, प्रेम वशिष्ठ भी मौजूद रहे।