Faridabad/Alive News: डीसी ने बताया कि 11 दिसम्बर को जिला फरीदाबाद वासी एक साथ दोपहर 12 बजे से ग्लोबल श्लोकोच्चारण में भागीदार बनेंगे। उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव के दौरान महोत्सव स्थल पर जहां हजारों विद्यार्थी श्लोकोच्चारण करते हुए गीता महोत्सव को गरिमामयी ढंग से मनाने में सहभागी बनेंगे वहीं जिला के सभी शिक्षण संस्थान से हर वर्ग इस पुनीत अभियान का हिस्सा बनेंगे।
कार्यक्रम के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी फरीदाबाद सेक्टर 12 में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता महोत्सव के सफल आयोजन के लिए डीसी विक्रम सिंह द्वारा। व्यवस्था प्रबंधन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। गीता महोत्सव के ओवर ऑल इंचार्ज अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता रहेंगे। मुख्य हाल के कर्यक्रम सेमीनार व मंच व्यवस्था के लिए ओवर ऑल इंचार्ज एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, प्रदर्शनी, स्टाल के ओवरआल इंचार्ज एसडीएम बड़खल अमित मान, नगर शोभा यात्रा की ओवरआल इंचार्ज एसडीएम फरीदाबाद शिखा नियुक्त की गयी।
इसके साथ ही हवन आयोजन व श्लोक व्यवस्था के ओवरआल इंचार्ज नगर निगम ओल्ड के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा व अतिथियों के बैठने की व्यवस्था नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा, जिला शिक्षा उच्च अधिकारी सुनिधि और जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह की देखरेख में होगी।
डीसी विक्रम सिंह ने आमजन से अपील की है कि सभी जिलावासी तीन दिवसीय गीता महोत्सव में अधिक से अधिक भागीदारी करना सुनिश्चित करें और 11 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायतों और जिलावासी शाम को अपने अपने घरों में दीपोत्सव उत्साह के साथ मनाएं।
बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर, डीसीपी सेंट्रल उषा, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसडीएम बड़खल अमित मान, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, सीटीएम अंकित कुमार, ईओ एसएचवीपी सिद्धार्थ दहिया सहित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।