Faridabad/Alive News : एनएच तीन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाया। छात्राओं को स्वास्थ्य किट भी वितरित की गई। जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि नेशनल हाइड्रो पावर कार्पोरेशन द्वारा छात्राओं को पर्सनल हेल्थ और हाइजीन के संबंध में जागरूक किया गया।
बालिकाओं को बताया गया कि वे व्यक्तिगत स्वच्छता पर अधिक ध्यान दें। क्योंकि व्यक्तिगत स्वच्छता न रख पाने के कारण एक तिहाई से अधिक महिलाएं विभिन्न रोगों एवम एनीमिया से ग्रस्त हैं यदि आप सब व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ मेंटल हेल्थ पर भी फोकस करेंगी तो आप हमेशा स्वस्थ रहेंगी और विद्या अर्जन करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी।
इस अवसर पर ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र बल्हारा ने छात्राओं को सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का अनुपालन करने को सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर एनएच तीन बालिका विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस और ब्रिगेड व गाइड्स सदस्य छात्राओं की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण रैली विद्यालय के द्वार से राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी सेंटेनरी कॉलेज एवं तीन नंबर मार्केट से होती हुई विद्यालय पहुंची।