New Delhi/Alive News: महामारी के बढ़ते मामलों के बीच आए दिन अलग-अलग तरह की गलत जानकारी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। ऐसी ही एक जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें यह कहा गया है कि लड़कियां पीरियड्स के 5 दिन पहले व 5 दिन बाद तक कोरोना रोधी वैक्सीन नही लगवाएं। प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने इस मैसेज का खंडन किया है।
वायरल मैसेज में लिखा है कि देशभर में अब तक 45 से अधिक उम्र वालों को महामारी का टीका लगाया जा रहा है। लेकिन 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के युवा भी वैक्सीन लगा सकेंगे। वही इस मैसेज में लिखा है कि लड़कियां माहवारी के दौरान महामारी का टीका ना लगवाए क्योंकि पीरियड्स के दौरान लड़कियों की इम्यूनिटी सिस्टम काफी कमजोर हो जाता है। ऐसे में टीका उनके लिए खतरनाक सिद्ध हो सकता है।
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने इस जानकारी का खंडन किया है और कहा है कि इस तरह की किसी भी प्रकार की जानकारी पर विश्वास ना करें। महामारी का टीका सभी के लिए सुरक्षित है और सभी को टीका लगवाना चाहिए।