January 24, 2025

साइबर अपराधों के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : तिगांव कॉलेज के करीब 600 से अधिक छात्राओं को साइबर अपराध और सेक्सटॉर्शन महिला विरुद्ध अपराध के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सभागार में छात्राओं के साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह, सहायक प्रधानाचार्य संध्या सूद, प्रोफेसर सविता व कॉलेज स्टाफ के साथ मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि एडीजीपी क्राइम हरियाणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत पूरे हरियाणा में अक्टूबर माह को साइबर जागरुकता माह के रुप में मनाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत फरीदाबाद में प्रति दिन लोगो को तीनों जॉन के साइबर थाना पुलिस टीम के द्वारा साइबर अपराध के संबंध में जागरुक कर इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दे रही है। त्योहारों के इस महिने में लोगो को दिवाली के ऑफर के नाम ठगने की कोशिश की जा रही है। लोगो को नए-नए तरिके से ठगा जा रहा है। जिसमें ठग सिम को 5 जी में बदलने के लिए कॉल,नौकरी, होम लोन के कॉल, लाटरी के कॉल इत्यादि के नाम पर लोगो को ठगने की कोशिश कर रहे है।