January 12, 2025

साइबर अपराध के प्रति छात्राओं और शिक्षकों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: कम्युनिटी पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर सविता की टीम ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ में छात्राओं शिक्षकों तथा वहां पर मौजूद नागरिकों को साइबर व महिला विरुद्ध अपराध के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने पुलिस टीम का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर सविता के साथ दुर्गा शक्ति की टीम तथा स्कूल की तरफ से शिक्षक बिजेंद्र सिंह, देवदत्त, कविता ज्योति शर्मा तथा रमा गुप्ता उपस्थित रहे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा स्कूल कॉलेज में पहुंचकर छात्र छात्राओं को सामाजिक मुद्दों के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। क्योंकि यह छात्र आगे चलकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देंगे और देश की प्रगति में अपना सहयोग देकर देश को नए आयाम तक पहुंचाएंगे।

इसी के तहत फरीदाबाद पुलिस की टीम छात्राओं को जागरूक करने के लिए बल्लभगढ़ स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची जिन्होंने छात्रों को महिला विरुद्ध अपराध तथा भ्रूण हत्या के बारे में जानकारी प्रदान की।महिला विरुद्ध अपराध के प्रति जागरूक करते हुए इंस्पेक्टर सविता ने बताया कि नारी समाज में सम्मान का पात्र है और उसे अपनी गरिमा को बचाए रखने के लिए समाज के नकारात्मक व्यक्तियों के विरुद्ध अपनी लड़ाई जारी रखनी पड़ेगी। महिलाओं को उनके विरुद्ध हो रहे अपराधों के प्रति अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।