January 22, 2025

प्रेमिका ने नंबर किया ब्लॉक, युवक ने टॉवर पर चढ़कर घंटो किया हंगामा

Jaipur/Alive News: भीलवाड़ा के बदनौर में एक बहुत ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवक की प्रेमिका ने किसी कारणवश नाराज होकर युवक का नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। इससे नाराज युवक टॉवर पर चढ़ गया और युवक ने टॉवर पर चढ़कर करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया। वह लोगों से लड़की को लाने की बात कहता रहा।

मिली जानकारी के अनुसार बदनौर निवासी प्रकाश प्रजापत मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। युवक को टॉवर पर चढ़ा देखकर मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एएसआई रामलाल, तहसीलदार रामजीलाल जाटव, विकास अधिकारी बिहारीलाल शर्मा, सरपंच नरेंद्र सिंह राठौड़ पहुंचे।

उसके बाद लोगों को पता चला कि एक युवती से युवक प्रेम करता है। उसने युवक का नंबर ब्लैकलिस्ट में डालकर बात करना बंद कर दिया था। जिसके बाद प्रेमी युवक टॉवर से युवती को सामने लाने की बात कहने लगा। इस पर पुलिस ने वीडियो कॉल पर दोनों की बात करवाई। इसके बाद युवक नीचे उतरा। जिसके बाद पुलिस ने उसे शांति भंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।