December 20, 2024

ब्लैकमेल कर लड़की के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया की टीम ने युवती के साथ बार-बार बलात्कार करने तथा उसकी अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमन है जो फरीदाबाद के एनआईटी 2 एरिया का रहने वाला है। थाना एनआईटी में आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि पीड़ित लड़की के पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह अपनी माता के साथ रहती है। लड़की ने बताया कि वह घर का खर्च चलाने के लिए स्कूल में पढ़ाती है और आरोपी को पिछले करीब 5 वर्ष से जानती है। उसकी मुलाकात आरोपी से एक शादी समारोह में हुई थी।

इस दौरान जब लड़की अपने घर पर अकेली थी तो आरोपी लड़की के पिता का हालचाल जानने के बहाने से उसके घर पर आया और युवती के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और फोन में उसकी अश्लील फोटो खींच ली। इसके पश्चात आरोपी लड़की को ब्लैकमेल करने लगा और उसकी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर अकेले में बुलाने लगा।

आरोपी की धमकियों से परेशान लड़की ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। महिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को कल एनआईटी एरिया से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन बरामद किया गया।