January 24, 2025

बिजली उपभोक्ता करवाएं अपने कनेक्शन को पीपीपी आईडी से लिंक

Faridabad/Alive News: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक किया जाएगा। प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने बताया कि सरकार की योजनाओं के अनुसार बिजली निगम के उपभोक्ताओं को उनके परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक किया जाना है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 40,39, 322 कनेक्शन के उपभोक्ताओं की परिवार पहचान पत्र से मैपिंग की जाएगी। अभी तक 26,41, 403 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की परिवार पहचान पत्र के साथ मैपिंग की जा चुकी है।

उन्होंने सभी ऑपरेशन सर्कल के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिया है कि इस कार्य में तेजी लाएं और प्रतिदिन रियल टाइम ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट हो। प्रत्येक ऑपरेशन सर्कल, डिवीजन और सब डिवीजन के अधिकारी अपने एरिया के तहत आने वाले नए व पुराने सभी बिजली उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक करवाएं।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि डीएचबीवीएन के सभी 11 सर्किल के 65.39 प्रतिशत उपभोक्ताओं को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है। सरकार के पीपीपी पोर्टल के डैशबोर्ड पर रियल टाइम के अनुसार भिवानी सर्कल के 482673 उपभोक्ताओं में से 325487 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।

फरीदाबाद सर्कल के 52,62,14 उपभोक्ताओं में से 29,20,17 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है। फतेहाबाद सर्कल के 35,78,99 उपभोक्ताओं में से 24,46,74 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है, गुरुग्राम 1 सर्किल के 31,31,58 उपभोक्ताओं में से 15,71,67 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है। गुरुग्राम 2 सर्किल के 24,0365 उपभोक्ताओं में से 12,36,82 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है। हिसार सर्कल के 480804 उपभोक्ताओं में से 295106 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।

बिजली उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने के लिए व्यापक स्तर पर अधिकारियों की दिशा निर्देश दिए गए हैं। एनआईसी की टीम भी बैकएंड पर इस कार्य को तेजी से करेगी।

उपभोक्ता स्वयं भी dhbvn.org.in वेबसाइट https://epayment.dhbvn.org.in/updateKYC.aspx के माध्यम से अपनी केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। बिजली निगम अपने उपभोक्ताओं को सरकार की योजनाओं के लाभ देने और बेहतर बिजली आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है।