January 23, 2025

प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी जरूरी: उपायुक्त

Faridabad/Alive News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त किसानों के खाते में अभी अक्टूबर में आएगी। जिला में अभी तक 25228 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लेने के लिए लाभार्थी को अपने ई-केवाईसी अपडेट करना जरुरी है। जिन्होंने ई-केवाईसी अपडेट नहीं है उनकी 15वीं किस्त का लाभ रुक जाएगा।

जिला में अभी भी 4969 किसानों की ई-केवाईसी अभी तक लंबित है। डीसी विक्रम सिंह ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि 30 सितंबर से पहले ई-केवाईसी का कार्य गांव में सरपंचो की मदद से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि हमारे जिले में ई-केवाईसी के साथ-साथ लगभग 1338 किसानों के जमीन का सत्यापन अभी लंबित है।

जिसकी वजह से इन किसानों को 14 वीं किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है। जिन किसानों की जमीन का सत्यापन योजना के अंतर्गत नहीं हो पाया है। उनसे अनुरोध है कि उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर अपनी जमीन का सत्यापन 15वीं किस्त डालने से पूर्व करा ले।