December 21, 2024

सरकारी नौकरी के लिए सीईटी परीक्षा में जनरल कैटेगरी को लाने होंगे 50 प्रतिशत अंक, अन्य को 40 प्रतिशत

Faridabad/Alive News: सीईटी परीक्षा के लिए सेंटर तक पहुंचने को लेकर पहले ही प्रदेश में काफी हंगामा हो चुका है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने अभ्यर्थियों को राहत दी है। सरकार ने एग्जाम में सामान्य वर्ग (जनरल कैटेगरी) को ग्रुप C और D में सरकारी नौकरी के लिए 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य कर दिया हैं। इसके अलावा अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को हरियाणा सरकार ने 10 प्रतिशत अंक की छूट दी है। उन्हें जनरल के मुकाबले कम से कम 40 प्रतिशत ही नंबर लाने होंगे। हरियाणा सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए यह मिनिमम क्वालिफिकेशन तय की है।

आवेदनों का सरकार कराएगी ऑडिट
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) एग्जाम के लिए आए आवेदनों का ऑडिट कराएगा। इसके लिए एचएसएससी की ओर से बैंगलोर की एक कंपनी के साथ करार भी किया है। हालांकि इस बार के एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए भी सरकार ने बड़े दावे किए हैं।

परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर की गई बसों की व्यवस्था
हरियाणा रोडवेज की बसों के अलावा, प्राइवेट स्कूल की बसों व परमिट पर चलने वाली बसों की व्यवस्था भी की है। 57 रूट ऐसे हैं जिन पर 2 घंटे से भी कम समय लगेगा, जबकि 56 रूट ऐसे हैं जिनमें 2 घंटे से ज्यादा का समय लगेगा। सरकार की ओर से दावा किया गया है कि 11 लाख अभ्यर्थियों के हिसाब से बसों की व्यवस्था की गई है।

परीक्षा केंद्रों की होगी वीडियोग्राफी
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी की जाएगी। CCTV से परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी। बायोमैट्रिक तकनीक से अभ्यर्थियों की हाजिरी लगेगी। इसके अलावा एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अभ्यर्थियों की आंखों की पुतली को भी स्कैन किया जाएगा।