November 17, 2024

8 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा गीता महोत्सव-2016

Palwal/Alive News : उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा है कि पलवल जिला में आयोजित होने वाला गीता महोत्सव-2016 का शानदार आयोजन किया जाना है। सभी धर्म संप्रदायों के लोग गीता महोत्सव में शामिल हों। उल्लेखनीय है कि 08 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2016 स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा।

इस बार सभी खण्डों में खण्ड स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन 01 दिसम्बर से 03 दिसम्बर तक आयोजित किए जाएंगे। उक्त गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने लघु सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभागों के जिलाधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक प्रबंधों बारे दिशा निर्देश दिए।

जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2016 के कार्यक्रमानुसार 08 दिसम्बर को प्रात: 11:00 बजे गीता महोत्सव का शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा। शुभारंभ समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल रहेंगे। गीता महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 08 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक गीता सार से संबंधित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी में सरस्वती नदी व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय भी शामिल रहेंगे। कार्यक्रमानुसार 09 दिसम्बर को प्रात: 11:00 बजे गीता सार से संबंधित सेमीनार में विभिन्न वक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त किए जाएंगे। कार्यक्रमानुसार 10 दिसम्बर को शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा शहर के कमेटी चौक से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन पर सम्पन्न होगी। इसके उपरांत सांयकाल 04:00 बजे से 06:00 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। विवरणानुसार गत 18 नवम्बर से 19 नवम्बर तक विद्यालयों में खण्ड स्तरीय विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

लघु सचिवालय में बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गीता महोत्सव से के आयोजन से संबंधित सभी कार्यक्रमों का बेहतर रूप से आयोजन किया जाना है। सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी कत्र्तव्य परायणता के साथ अपना कार्य करें। बैठक में मंच सज्जा, प्रदर्शनी, शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सेमीनार से संबंधित किए जाने वाले विभिन्न प्रबंधों बारे विचार विमर्श करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पेयजल, विद्युत आपूर्ति व प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं तथा शोभा यात्रा के दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए गए ।

नगराधीश असीमा सांगवान ने गीता महोत्सव कार्यक्रमों का क्रमवार विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी, पलवल के उपमण्डल अधिकारी(ना.)एस.के. चहल, होडल के उपमण्डल अधिकारी(ना.)प्रताप सिंह, हथीन के उपमण्डल अधिकारी(ना.)सतेन्द्र सिवाच, चीनी मिल के महाप्रबन्धक अमरदीप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी चांदीराम चौधरी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव तथा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।