December 24, 2024

लंपी को लेकर गौसेवा आयोग अलर्ट, प्रतिदिन हो रही समीक्षा : पूरन यादव

Faridabad/Alive News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने सेवा पखवाड़े के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव ने लंपी बीमारी को लेकर हरियाणा गौसेवा आयोग अलर्ट है और प्रतिदिन लंपी की समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार पशुओं में फैली लंपी बीमारी को प्रदेश से पूरी तरह समाप्त करने के लिए मजबूती के साथ लड़ रही है और हरियाणा ने दूसरे राज्यों की अपेक्षा तेजी से लंपी वैक्सीनेशन कार्य को पूरा किया है। पूरन यादव ने गुरुवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव स्थित गौ-मानव सेवा ट्रस्ट गौशाला में गौ सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पूरन यादव ने सबसे पहले पौधारोपण किया और फिर सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

वाइस चेयरमैन पूरन यादव ने बताया कि अब वही गौवंश पशुधन वैक्शीनेशन से बचा है जिनकी आयु चार महीने से कम है या इस लंपी बीमारी से प्रभावित है क्योंकि इन दोनों ही स्थिति में पशु का वैक्सीनेशन नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर दिन बीमारी से जुड़े आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं और पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाकर रखी हुई है।