January 24, 2025

एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन धरे

Faridabad/Alive News: आपराध शाखा-48 ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो की पहचान ब्रिजेश निवासी किसान मजदूर कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद, रोहित और ज्ञान निवासी गांव सदरपुर पलवल के रुप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने फरीदाबाद में 2 वारदातो को अंजाम दिया है आरोपी ब्रिजेश व रोहित ने थाना सारन के क्षेत्र में एक 420 की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियो को थाना सारन के 420 के मुकदमें में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से 25 सौ रुपए नगद 16 एटीएम कार्ड बरामद किए गए है।

आरोपियो ने पूछताछ मे 2 अन्य आरोपियो के बारे में खुलासा किया था जिसमें से एक आरोपी ज्ञान सिंह को भी गिरफ्तार कर 10 हजार रुपए नगद व 7 एटीएम कार्ड बरामद किए गए है। अन्य एक साथी आरोपी कि तलाश जारी है।

क्राईम ब्राच 48 को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ब्रिजेश और रोहित को मुल्ला होटल चौक से तथा आरोपी ज्ञान सिंह को उसके गाँव सदरपुर जिला पलवल से गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों से 12500 रुपये नगद तथा 23 एटीएम कार्ड बरामद किए है। एक आरोपी की तलाश जारी है।

पूछताछ में आरोपियो से पता चला की बिना मेहनत के कम समय में अमीर बनना चहाते है आरोपी लोगो की मदद करने के नाम पर धोखे से एटीएम कार्ड पिन पूछ लेते हैं व धोखे से एटीएम कार्ड बदल कर खाता खाली कर देते है। आरोपी अय्यासी और नशा करने के आदी है। आरोपी ज्ञान सिंह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। आरोपियों को पेश अदालत कर नीमका जेल भेजा गया है।