February 24, 2025

सरकारी स्कूल की कंप्यूटर लैब में आग लगने से फर्नीचर, प्रिंटर जलकर राख

Gurgaon/Alive News: जैकबपुरा के सरकारी स्कूल की कंप्यूटर लैब में आग लग गयी। जिसकी वजह से लैब का सामान जलकर राख हो गया। लैब में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

अधिकारी के अनुसार, गुरुवार रात को जैकबपुरा स्थित एक सरकारी स्कूल की कंप्यूटर लैब में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर टीम को रवाना किया, जिसने कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया।

दमकल कर्मी ने बताया कि लैब में आग लगने से कंप्यूटर, प्रिंटर, अलमारी और फर्नीचर जलकर राख हो गया है। लैब में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट मालूम होता है। हालांकि अभी इस बारे में पुष्टि नहीं हुई है।