January 14, 2025

आज से स्कूल मुखिया लिंक के जरिए ऑनलाइन भर सकते हैं बच्चों का आंतरिक मूल्यांकन अंक

Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा फरवरी व मार्च के लिए राजकीय व राजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल 1 फरवरी से आंतरिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन भर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड की ओर से अंक ऑनलाइन भरने को लिंक शुरू कर दिया गया है।

सभी स्कूल मुखिया बोर्ड के अधिकारियों व साइट पर जा कर दिए गए लिंक पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करते हुए 1 से 10 फरवरी तक अंक व ग्रेड ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें।

इसके अलावा स्कूल निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन जानकारी नहीं भरते ऐसे स्कूलों को 500 रूपये प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5000 रुपए जुर्माने के साथ 11 से 16 फरवरी तक ऑनलाइन अंक अपलोड करने होंगे। इसके लिए संबंधित स्कूल मुखिया स्वयं जिम्मेदार होंगे।