Chandigarh/Alive News: शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षाएं 14 मार्च तक होंगी। वही 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 25 फरवरी से 22 मार्च तक होंगी। इसके लिए प्रश्न पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भेजे जा चुके हैं। जहां से परीक्षा दिवस पर शिक्षकों को अपने स्कूल में लेकर आने होंगे। इसके लिए शिक्षकों को स्कूल मुखिया की ओर से अधिकृत पत्र जारी किया जाना अनिवार्य है।
वहीं विद्यार्थियों को भी परीक्षा की चिंता सताने लगी है। ऐसे में वह ऑनलाइन माध्यमों की पढ़ाई की भी मदद ले रहे हैं। शुक्रवार को सुबह 8 बजे विद्यार्थियों को स्कूल में आना है। प्रार्थना होने के बाद सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक 3 घंटे की परीक्षा रहेगी। परीक्षा में नीले और काले पेन का प्रयोग करना है, जो कि विद्यार्थियों को समय लेकर आना होगा। वहीं विद्यार्थियों को उत्तर पत्र के लिए सीट स्कूल प्रशासन की ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
वहीं शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा के दिन ही स्कूल में प्रश्न पत्र लेकर आने की अनुमति दी गई है। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रश्न पत्र भेज दिए गए हैं और स्कूल मुखिया को एक शिक्षक की ड्यूटी लगाकर प्रश्नपत्र मंगवाने की हिदायत दी गई है।