Faridabad/Alive News: नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक आरोपी को पुलिस थाना डबुआ की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति उसकी सहेली का पिता है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि डबुआ कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस थाना डबुआ में दी शिकायत में बताया कि 17 अप्रैल को उसकी नाबालिग बेटी बिना बताये कहीं चली गई है जिसको काफी तलाश किया गया, परंतु नही मिली। जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना डबुआ में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस थाना डबुआ की पुलिस ने मामले में कार्रवाही करते हुए 23 अप्रैल को लडकी को तलाश किया। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी सहेली उसे अपने घर पर लेकर गई थी, जहां पर सहेली के पिता ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
थाना डबुआ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए छेड़छाड़ करने वाले आरोपी बलराज निवासी जवाहर कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।