Faridabad/Alive News : उचित समय पर उचित तरीके से देव, दानव व मानवों के मध्य सूचनाओं का आदान प्रदान करना व समाज की समस्याओं को समाधान की ओर ले जाने का प्रयत्न करना ही नारद जी प्रमुख कार्य था | उक्त विचार शनिवार को फरीदाबाद में सेक्टर -10 स्थित राजस्थान भवन में नारद जयंती के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र सिंह ठाकुर ने व्यक्त किये |
उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ कुछ भी बोल देना नहीं है अपितु संविधान, राष्ट्रहित व मानवीय मर्यादाओं का ध्यान रखना भी है | सकारात्मक विचारों को प्रसारित करना ही स्वस्थ पत्रकारिता का लक्षण है | उन्होंने बताया कि देवर्षि नारद जी को ब्रह्माण्ड का प्रथम पत्रकार माना जाता है इसलिए पूरे देश में देवर्षि नारद जयंती के कार्यक्रम चल रहे हैं और भारी संख्या में पत्रकार एवं समाज के लोग इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं |
मुख्य अतिथि के रूप पधारे वरिष्ठ एवं प्रख्यात पत्रकार पद्मश्री राम बहादुर राय ने कहा कि नारद जी अत्यंत विद्वान व सत्ता से संवाद करने की कला में निपुण थे | सभी पत्रकारों को नारद जी के जीवन से शिक्षा लेकर उनके गुणों को अपनाना चाहिए | नारद जी द्वारा प्रतिपादित पत्रकारिता के मूल गुणों को अपनाकर ही पत्रकारिता देश व समाज के लिए हितकर सिद्ध हो सकती है | हमारी पहचान भारत की माटी से है इसलिए भारतीय आत्म स्वाभिमान को जगाना हमारा प्रमुख ध्येय होना चाहिए | पत्रकारिता के क्षेत्र में विदेशी धन का निवेश उचित नहीं | सरकारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए | इस अवसर कार्यक्रम में पधारे सभी पत्रकार बंधुओं व बहिनों को समृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया |
विश्व संवाद केंद्र हरियाणा के अध्यक्ष डा संजय शर्मा ने ने कहा कि लोकतंत्र के सफल संचालन में मीडिया की अहम भूमिका होती है | लोकतंत्र का चौथा एवं महत्वपूर्ण स्तम्भ मीडिया है | इसलिए मीडिया के अनेक आयामों के मध्य सामंजस्य एवं सटीकता के लिए प्रयास करना, पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाना, देश के कोने कोने से सकारात्मक व राष्ट्र हित के समाचारों को एकत्र कर समाज में फैलाना , पत्रकारों की आवश्यकतानुसार मदद करना एवं नारद जयंती पर पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित करना विश्व संवाद केंद्र का प्रमुख उद्देश्य एवं कार्य हैं | दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ तथा कल्याण मन्त्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ | मंच संचालन डा उमेश चंद्र ने किया | फरीदाबाद पूर्वी महानगर प्रचार प्रमुख जयपाल सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया |
इस अवसर पर शहर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं, संस्थाओं, सैकड़ों नागरिकों सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक के उत्तर क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल, फरीदाबाद पूर्वी महानगर संघचालक जयकिशन, प्रान्त सह बौद्धिक प्रमुख गंगाशंकर मिश्र, विभाग कार्यवाह राकेश त्यागी, विभाग प्रचार प्रमुख सुभाष त्यागी, विभाग संपर्क प्रमुख दीपक अग्रवाल, बल्लबगढ़ जिला प्रचार प्रमुख राजेंद्र गोयल, सतीश शर्मा, गोपाल आहूजा, महेश गोयल, बृजमोहन, जितेन्द्र, प्रभात, प्रदीप दीक्षित आदि उपस्थित थे.