January 5, 2025

निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर अयोजित

Faridabad/Alive News

शहर की समाज सेवी संस्था मिशन जाग्रति और सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से कम्युनिटी सेंटर, गांधी कॉलोनी, एनआईटी फरीदाबाद में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा की सी.पी.अस. अधिकारी सीमा त्रिखा रही।

cb6f29f6-a5f2-4108-abfc-242e88ada16d

निःशुल्क सुविधओं में ब्लड शुगर, ब्लाईंड प्रेशर, ई.सी.जी., नेत्र रोग, स्त्री रोग, सामान्य रोग, की सुविधाए लोगों। को मोहिया करवाई गई।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक महासचिव प्रवेश मालिक का कहना था की संस्था द्वारा समय समय पर फरीदाबाद शहर की सभी कॉलोनयो और सभी सेक्टर्स में फ्री हेल्थ चैकआप लगये जाते रहते है।
इस अवसर पर संस्था के सहसंस्थापक सदस्य मनोज पालावत का कहना था की संस्था का मुख्य उद्देश्य पुरे भारत वर्ष में शिक्षा और चिकित्सा के ऊपर कार्य करना है और संस्था द्वारा लगतार इन सभी विषयो पे काम किया जा रहा है।
इस अवसर पे फरीदाबाद की ब्रोडील प्रोडक्शन्स द्वारा यह प्राण लिया की वह संस्था की हर सामाजिक गतिविधियों को लोगो तक सोशल मीडिया द्वारा पहोचने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद लोग योगिता महिवाल, कल्पना राजपूत, सोनिया अरोरा, गीता मिश्रा, विपुल कौशिक, मुकुंद शर्मा, राजेश शिरोहिया, निर्दोष कुमार सैनी, रवि, गोविन्द सैनी, कर्मवीर यादव, नवदीप सिंह, महेश आर्य, जगजीत सिंह बिष्ट, गुरनाम सिंह दप्पी, अनिल मेहरा, बलबीर सिंह, हिमान्शु भट्ट अदि सभी कॉलोनी वासी मौजूद रहे।