December 26, 2024

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Faridabad\AliveNews : भारत विकास परिषद एनआईटी शाखा द्वारा परिषद के स्थापना दिवस पर सैक्टर-23ए में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। कैम्प में सर्वोदय अस्पताल के डाक्टरों की टीम द्वारा आये हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी जिसमें लगभग 141 ओपीडी हुई। इस मोके पर एनआईटी शाखा की अध्यक्ष निधि जैन ने बताया कि भारत विकास परिषद का मुख्य ध्येय जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराना और उन जरूरतमंद लोगों की सहायता करना जो कि किन्ही कारण वश अपना ईलाज सही समय पर नहीं करा पाते है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव अशोक गुप्ता, राकेश गुप्ता, संजय अरोड़ा, शालू वधवा, प्रमोद टिबरेवाल सहित परिषद के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस शिविर के संयोजक मुकेश गुप्ता व अनुराग थे।8

निधि जैन ने बताया कि इस शिविर में सभी तरह की बीमारियों के लिए अनुभवी डाक्टरों ने हिस्सा लिया और उन्होंने आये हुए लोगों की जांच की एवं उन्हें परामर्श भी दिये। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद एनआईटी शाखा समय समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर सहित सामाजिक व धार्मिक कार्यो में सदैव बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है और परिषद का एक ही ध्येय है कि वह गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक सहयाता करे।निधि जैन ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से हृदय जांच, हडिड़यों की जांच, शूगर, ईसीजी, बीपी सहित अन्य बीमारियों की जांच भी निशुल्क रूप से की गयी।