January 25, 2025

जैन मॉडर्न स्कूल में निःशुल्क डिस्पेंसरी और सिलाई सेंटर का शुभारंभ

Faridabad/Alive News: डबुआ कॉलोनी स्थित जैन मॉडर्न स्कूल में प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निःशुल्क डिस्पेंसरी और महिला सिलाई सेंटर खोला गया। इन दोनों कैंपो का उद्घाटन पूर्व पार्षद महेश मणी, निवर्तमान पार्षद मनवीर भड़ाना, प्रयास संस्था के महासचिव पवन गुप्ता, स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट अमित जैन और सचिव तंवर जी द्वारा किया गया।

इस संस्था के महासचिव पवन गुप्ता ने बताया कि डिस्पेंसरी में प्रतिदिन निःशुल्क डॉक्टर परामर्श और दवाईयां दी जाएगी। सिलाई सेंटर पर महिलाओं को निःशुल्क सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और 1 घंटा अशिक्षित महिलाओं को बेसिक पढ़ाई करवाई जाएगी। उन्होंने सभी अतिथियों को अपनी संस्था का स्मृति चिन्ह भेट किया।

स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट अमित जैन ने शुरूआत में सभी आए हुए अतिथियों का बुक्के देकर स्वागत किया और प्रयास संस्था की सभी टीम का इन सेंटरो को स्कूल में खोले जाने के लिए धन्यवाद दिया। स्कूल की प्रिंसिपल सारिका जैन ने सभी अतिथियों धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रयास संस्था से नवीन कुमार, मधु शर्मा, नायर, प्रदीप गुप्ता, ज्योति गुप्ता, लाजपत मदान, डॉक्टर मीनाक्षी, ईशा, सरोज नेगी, पंकज जैन, संतोष कुमार, अजय आदि थे।