Faridabad/Alive News : फरीदाबाद स्थित मैक्स मेड सेंटर, सेक्टर 16 में तीन सितम्बर शनिवार को कैंसर जागरूकता पर नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया। शिविर में आये मैक्स सुपर स्पेशलिटी, साकेत से डॉ. शुभम जैन, कंसलटेंट–सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ने मैमोग्राफी, ब्रैस्ट कैंसर की जांच, सर्वाइकल कैंसर की जांच, ओरल कैंसर और तंबाकू से होने वाले कैंसर पर नि:शुल्क परामर्श और सेवाएं प्रदान की।
इस नि:शुल्क शिविर को मैक्स हॉस्पिटल ने रोको कैंसर संसथान के सहयोग के साथ आयोजित किया। शिविर का मकसद रोगों की जल्दी पहचान करना और कैंसर के लिए जागरूकता फैलाना था। शिविर में रोको कैंसर से डॉ. नेहा गर्ग और साक्षी शर्मा भी मौजूद रहे। शिविर सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक चला जिसमे लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
बिक्रम सिंह चौहान, सेंटर हेड ने बताया कि कैंसर डिटेक्शन शिविर के माध्यम से मरीजों की नि:शुल्क चिकित्सा जांच के साथ स्वस्थ जीवन शैली और कैंसर के लिए जागरूक करना एवं प्रारंभिक अवस्था में बीमारी की पहचान और जांच करना समय पर सस्ता इलाज उपलब्ध कराना है।