November 18, 2024

पांच दिवसीय शिविर में वितरित किए जाएंगे निशुल्क सहायक उपकरण

Faridabad/Alive News : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण 25 से 29 तक पांच दिवसीय पंजीकरण एवं परीक्षण शिविरों के दौरान वितरित किए जाएंगे।

जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि शिविरों में वरिष्ठ नागरिक अपने साथ आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र की फोटोप्रति अवश्य लेकर आए। इन शिविरो में पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को चश्मा, सुनने मशीन, सहारे के लिए छड़ी, बैल्ट, घुटने की बेल्ट आदि उपकरण हाथ से चलने वाली तिपहिया साईकल, बैसाखी, व्हील चेयर, सुनने की मशीन, इत्यादि सामान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन परीक्षण शिविरों का आयोजन 25 जुलाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनहेड़ा खुर्द, 26 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना, 27 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेड़ी कलां, 28 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पल्ला और 29 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौज में किया जाएगा।