Faridabad/Alive News: क्रेडिट कार्ड जेनरेट कराने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में साइबर थाना NIT ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सेक्टर-56 निवासी ने शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि शिकायतकर्ता के फोन पर ठग का IDFC First BANK बैंक क्रेडिट कार्ड की तरफ से कॉल आया और उसने क्रेडिट कार्ड जेनरेट के लिए कॉल किया। एक प्रतिनिधि से कार्ड-टू-कार्ड आधार पर मुफ्त में नया क्रेडिट कार्ड जारी करने के संबंध में एक लिंक भेजा। शिकायतकर्ता को एक एप्लिकेशन डाउनलोड करने और नए कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक विवरण प्रदान करने का निर्देश दिया।
जिसमें शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड विवरण CCV नम्बर सहित दर्ज करना शामिल था। जिसके बाद शिकायतकर्ता के साथ 1,60,000 रुपए का फ्रॉड हुआ था। जिसकी शिकायत पर थाना NIT में साइबर फ्रॉर्ड की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।साइबर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी महिला रितिका निवासी सतपुतली कोटद्वार उत्तराखंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ग्रेजुएट है आरोपी महिला कॉलर के पद पर पिछले चार महीने से नौकरी करती है।