December 23, 2024

चार साल की बच्ची को स्कूल बस ने कुचला, ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: बुधवार को फरीदाबाद के गांव छांयसा में बस ड्राईवर की लापरवाही ने चार साल की बच्ची गुंजन की जान ले ली। छांयसा गांव स्तिथ नव ज्योति पब्लिक स्कूल में बच्ची का इसी साल प्री नर्सरी में दाखिला हुआ था। स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह घर के लिए बस में आई थी। बच्ची बस से उतर कर अपनी मां के साथ रोड क्रॉस करने लगी उसी दौरान यह हादसा हुआ। इस हादसे में छायंसा पुलिस ने नव ज्योति पब्लिक स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी बस ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जब गुंजन बस से उतरी, तो उसकी मां भी मौके मौजूद थी। मां ने बच्ची को बस से नीचे उतारने के बाद बच्ची के हाथ को नहीं पकड़ा और बच्ची बस के आगे से घर की तरफ दौड़ने लगी। बच्ची छोटी होने के कारण चालक को दिखाई नहीं दी। चालक ने बस को चला दिया और वह बस के टायर के नीचे आ गई और बस ने उसे कुचल दिया। इसके अलावा गुंजन के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बस के कंडक्टर और ड्राइवर बच्चों को बस से सड़क पर उतरकर बिना रोड क्रॉस कराए चले जाते है। इसकी शिकायत वह कई बार स्कूल प्रबंधक सेव कर चुके हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधक में इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। जिसका खामियाजा आज गुंजन को अपनी जान गवा कर चुकानी पड़ी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

वहीं थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि बच्ची के परिजनों ने थाने में नव ज्योति पब्लिक स्कूल की बस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बस ड्राइवर फिलहाल फरार है और पुलिस बस साइबर की तलाश कर रही है।